11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलभूमि से अतिक्रमण हटाने के विरोध में अनुमंडल ऑफिस घेरा

बासुकी, अन्नानगर व मनोहर कॉलोनी की महिलाएं बच्चों संग पहुंचीं वार्ड सदस्यों ने कहा- एक माह बाद फिर बुलाया गया है कार्यालय घाटशिला : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने मऊभंडार के बासुकी नगर, अन्ना नगर, गुदड़ी बस्ती और मनोहर कॉलोनी से आठ फरवरी तक अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया है. इसके विरोध में सोमवार को महिलाओं […]

बासुकी, अन्नानगर व मनोहर कॉलोनी की महिलाएं बच्चों संग पहुंचीं

वार्ड सदस्यों ने कहा- एक माह बाद फिर बुलाया गया है कार्यालय
घाटशिला : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने मऊभंडार के बासुकी नगर, अन्ना नगर, गुदड़ी बस्ती और मनोहर कॉलोनी से आठ फरवरी तक अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया है. इसके विरोध में सोमवार को महिलाओं ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. महिलाओं ने कहा कि वे वर्षों से रेलवे की भूमि पर झोंपड़ी बना रह रही हैं. अचानक उनसे रेल भूमि खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सूची भी सौंपी है. रेल भूमि से अतिक्रमण हटाने से करीब 350 परिवार प्रभावित होंगे. महिलाएं रेल भूमि से हटाने के पूर्व अन्यत्र जमीन मुहैया कराने की मांग कर रही हैं.
धर्मबहाल पंचायत के गोप पाड़ा की वार्ड सदस्य सुनीता दलाई ने कहा कि उनके वार्ड में 46 परिवार रेलवे की भूमि पर रहता है. बासुकीनगर की वार्ड सदस्य फरीदा खातून ने बताया कि लगभग 150 परिवार रेलवे की भूमि पर वर्षों से बसा है. इसकी सूची एसडीओ को सौंपी गयी है. पूर्वी मऊभंडार की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला ने बताया कि पंचायत के अन्नानगर, गुदरी बस्ती समेत अन्य बस्तियों में लगभग 150 परिवार की सूची वार्ड सदस्य को सौंपी गयी है. वार्ड सदस्य सुनीता दलाई और फरीदा खातून के नेतृत्व में महिलाएं बच्चों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंची थीं. वार्ड सदस्यों ने बताया कि एसडीओ सुशांत गौरव ने कहा कि जो गरीब हैं, जिनके पास भूमि नहीं है. जो वर्षों से रेलवे की भूमि पर रह रहे हैं, भूमि खरीदने में समझ में हैं. उन्हें रेलवे की भूमि छोड़ कर अन्यत्र चले जाना चाहिए. वार्ड सदस्यों ने बताया कि उन्हें एक माह बाद फिर बुलाया गया है. एसडीओ ने एक माह का समय दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें