22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जानमडीह गांव में माघ बुरू सुसुन प्रतियोगिता का आयोजन

पोटका : पोटका प्रखंड के जानमडीह गांव में माघ बुरू बोंगा समिति की ओर से वार्षिक माघ बुरू बोंगा के अवसर पर माघ-बुरू सुसुन (नृत्य) एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य संजीव सरदार एवं मुखिया मालती मार्डी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पोटका : पोटका प्रखंड के जानमडीह गांव में माघ बुरू बोंगा समिति की ओर से वार्षिक माघ बुरू बोंगा के अवसर पर माघ-बुरू सुसुन (नृत्य) एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य संजीव सरदार एवं मुखिया मालती मार्डी उपस्थित थे. विधायक मेनका सरदार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जानमडीह गांव को विधायक आदर्श गांव के रूप में नामित किया गया है.

जिसके तहत यहां विकास का काम भी शुरू हो गया है. इस गांव को हर क्षेत्र में आदर्श बनाया जायेगा, साथ ही आदिवासियों की संस्कृति को बचाये रखने का भी पूरा प्रयास किया जायेगा. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. इस तरह के आयोजन से संस्कृति जिंदा रहती है. उन्होंने शिक्षा पर सभी से ध्यान देने का आग्रह करते हुए लड़कियों को भी पढ़ाने की अपील की. इस अवसर पर विभीषण सिंह सरदार, पंसस विष्णु सरदार, झामुमो पोटका प्रखंड सचिव अवित्र सरदार, सुशांत सरदार, दिनेश सरदार, कृष्ण सरदार, रिढ़ू महतो समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ सरदार ने किया. जबकि इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान भुगनु सरदार, दिनेश सरदार, सुभाष सरदार, लक्ष्मण सरदार, समेत अन्य ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels