नयाग्राम व पुखरिया में तीन बाइक पर सवार 6 युवकों ने हजारों उड़ाये

चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत एनएच 33 से सटे नयाग्राम के कुनु लाल महतो व पुखरिया के पवन महतो के घर में तीन बाइक पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने हजारों रुपये और गहनों की चोरी की. घटना मंगलवार दोपहर की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कुनु लाल महतो ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 2:39 AM

चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत एनएच 33 से सटे नयाग्राम के कुनु लाल महतो व पुखरिया के पवन महतो के घर में तीन बाइक पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने हजारों रुपये और गहनों की चोरी की. घटना मंगलवार दोपहर की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कुनु लाल महतो ने बताया कि उनकी पत्नी, दो पुत्र और पुत्रवधू रिश्तेदार के घर गये थे. वे केरूकोचा हाट गये थे. घर में ताला बंद था. इसी बीच दोपहर के करीब 1.30 बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वे घर आये तो मुख्य दरवाजा, रसोई घर, कमरा का ताला टूटा हुआ था. बक्सा का ताला टूटा हुआ था. बक्सा से करीब 40 से 50 हजार रुपये और हजारों के गहने गायब थे. घर के अन्य सामान सुरक्षित थे. घर के सामान बिखरे पड़े थे.
ग्रामीणों ने मुताबिक तीन बाइक पर सवार छह युवक आये थे. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया. खबरों के मुताबिक एनएच 33 से सटे पुखरिया गांव के पवन महतो के घर में अज्ञात युवकों ने इसी तर्ज पर चोरी की और भाग निकले. माना जा रहा है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम है. इसी गिरोह ने मंगलवार को ही बहरागोड़ा के अंगारीशोल गांव में दो घरों में रुपये और गहनों की चोरी की. इस गिरोह में किसी स्थानीय व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है. जो इस बात को जानता है कि इन घरों में कोई नहीं है और ताला बंद है.

Next Article

Exit mobile version