17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरिया : बाइक पलटी तीन घायल, दो गंभीर

डुमरिया : डुमरिया थानांतर्गत बड़ाबोतला के पास मंगलवार रात करीब 9.30 बजे मेला देखकर लौट रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में बाइक पर सवार तीन युवक माहा टुडू (23), सालखान मुर्मू (19) और सूरज कर्मकार (19) जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर डुमरिया सीएचसी में […]

डुमरिया : डुमरिया थानांतर्गत बड़ाबोतला के पास मंगलवार रात करीब 9.30 बजे मेला देखकर लौट रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में बाइक पर सवार तीन युवक माहा टुडू (23), सालखान मुर्मू (19) और सूरज कर्मकार (19) जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर डुमरिया सीएचसी में पहुंचाया.

यहां डॉ विनय तिवारी ने जख्मी तीनों युवकों का इलाज किया. इनमें माहा टुडू और सालखान मुर्मू की स्थिति गंभीर है. डॉक्टर ने माहा टुडू
और सालखान मुर्मू को एमजीएम रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार चाकड़ी निवासी माहा टुडू और सेरालडीह गांव निवासी सालखान मुर्मू व सूरज कर्मकार चाकड़ी में मेला देखने गये थे. माहा टुडू अपनी बाइक से उन्हें उनके गांव सेरालडीह पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान बड़ाबोतला के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में तीनों जख्मी हो गये.
कुड़ियान उमवि में पेयजल संकट, विद्यार्थी परेशान
गुड़ाबांदा के कुड़ियान उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पानी की घोर समस्या है. स्कूल परिसर में एक चापाकल है. मिड डे मिल खाकर बच्चों को लाइन में लग कर बर्तन और हाथ धोना पड़ता है. स्कूल में 167 बच्चे नामांकित हैं. स्कूल परिसर में टाटा स्टील से एक डीप बोरिंग निर्माण तीन माह पूर्व शुरू किया गया. अब तक बोरिंग निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. विद्यालय के एचएम दाखिन हांसदा ने बताया कि चापाकल के अभाव में बच्चे मध्याह्न भोजन खाकर गांव के चापाकल में थाली धोने जाते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति अच्छी रहती है. उन्होंने कहा कि डीप बोरिंग का निर्माण शीघ्र हो जाता तो विद्यालय में पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होती. इस संबंध में विद्यालय के अध्यक्ष सामु चरण बांडरा ने बताया कि डीप बोरिंग निर्माण के लिए बंगला ईंट भट्टा के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. इसलिए निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है. इस कार्य में चिमनी भट्टा के ईंट का प्रयोग
होना चाहिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel