profilePicture

वृहत चाकुलिया बनाने का प्रस्ताव हुआ पारित

चाकुलिया. नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:42 AM

चाकुलिया. नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक

वृहत चाकुलिया के िलए एक्शन प्लान तैयार
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के एक्शन प्लान 2040 का प्रस्ताव पारित करने को लेकर गुरुवार को बोर्ड की बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू ने की. बैठक में नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने प्रस्ताव पारित कर दिया. बैठक में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि वर्ष 2040 तक वृहत चाकुलिया बनाया जायेगा. इसके लिए एक्शन प्लान बन कर तैयार है. 60 दिन पहले इसका मैप बना कर चाकुलिया कार्यालय भेजा गया. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव पारित कर दिया. बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. दूसरी और कुछ जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत की दीवार पर मैप 60 दिन पहले लगाया ही नहीं गया. बैठक में उपाध्यक्ष भरत झुनझुनवाला, पार्षद असगर हुसैन, मो गुलाब, संजय घोष, सोमवारी सोरेन, सिटी मैनेजर चेतन वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version