बुजुर्गों की समस्या दूर करेगा सीनियर सिटीजन फोरम
फोरम के प्रखंड अध्यक्ष बने घासीराम गिरी मुसाबनी : मुसाबनी मेंं गुरुवार को सीओ साधु चरण देवगम की अध्यक्षता में प्रखंड के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक हुई. इसमें सीनियर सिटीजन फोरम का गठन किया गया. सर्वसम्मति से घासीराम गिरी को प्रखंड अध्यक्ष व एसएन लाल सचिव चुने गये. बैठक में पंचायती राज के सहायक निदेशक […]
फोरम के प्रखंड अध्यक्ष बने घासीराम गिरी
मुसाबनी : मुसाबनी मेंं गुरुवार को सीओ साधु चरण देवगम की अध्यक्षता में प्रखंड के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक हुई. इसमें सीनियर सिटीजन फोरम का गठन किया गया. सर्वसम्मति से घासीराम गिरी को प्रखंड अध्यक्ष व एसएन लाल सचिव चुने गये. बैठक में पंचायती राज के सहायक निदेशक घाटशिला डॉ रजनी कांत मिश्रा ने बुजुर्गों के भरण पोषण अधिनियम की जानकारी दी. भरण पोषण अधिनियम 07 में मां-बाप की देखभाल नहीं करने पर सरकार की ओर से निर्धारित प्रावधानों की जानकारी दी. अधिनियम के तहत यदि कोई व्यस्क भरण पोषण नहीं करता है, तो फोरम के माध्यम से एसडीओ को आवेदन दे सकते हैं.
अनुमंडल स्तरीय पोषण न्यायधिकरण का गठन किया गया है.भरण पोषण के लिए अधिकतम राशि 10 हजार प्रतिमाह तक देने का आदेश दिया जा सकता है. सीओ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जल्द पुराने एसएफसी गोदाम में पुस्तकालय एवं वाचनालय खोला जायेगा, जहां वरिष्ठ नागरिक बैठ सकते हैं. फोरम वृद्धावस्था पेंशन व अन्य पेंशन दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायेगा. बैठक में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के, मतियस सोय मुर्मू, शशधर पात्र, विश्वनाथ मिश्रा, विक्रम हांसदा, बबन यादव, विजय मुर्मू, शमशेर खान,कालीया खान, कुंदन कुमार सिंह, प्रो पंकज बारिक आदि उपस्थित थे.