गालूडीह बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान से हड़कंप
गालूडीह : गालूडीह मुख्य बाजार व सड़क किनारे गुरुवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. घाटशिला के एसडीओ सुशांत गौरव के निर्देश पर दोपहर में सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस के साथ पहुंचे. सीओ के साथ सरकारी अमीन, तहसीलदार, पुलिस पदाधिकारी और जवान थे. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को एक दिन की मोहलत देते […]
गालूडीह : गालूडीह मुख्य बाजार व सड़क किनारे गुरुवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. घाटशिला के एसडीओ सुशांत गौरव के निर्देश पर दोपहर में सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस के साथ पहुंचे. सीओ के साथ सरकारी अमीन, तहसीलदार, पुलिस पदाधिकारी और जवान थे. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को एक दिन की मोहलत देते हुए कहा कि स्वयं सड़क की जमीन से अतिक्रमण हटा लें. सड़क की जमीन पर दुकान के आगे शेड, छज्जा हटा लें.
सड़क की जमीन में रखे दुकान के सामान को अंदर करवा लें. प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. सीओ सुभाष चौक, बस स्टैंड चौक भी गये. अतिक्रमण कारियों को एक दिन की मोहलत देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. अन्यथा प्रशासन अपने तरीके से काम करेगा. सीओ ने बीओआइ, बीओबी और स्टेट बैंक भी गये. बैंक पदाधिकारियों व दुकानदारों को अपने स्तर से पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि सड़क पर बाइक और कार खड़ी रहेगी, तो कार्रवाई होगी.
अतिक्रमणकारियों को एक दिन की मोहलत, शेड व छज्जा हटाने का निर्देश
सड़क की मापी होगी, अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं
सीओ ने कहा कि प्रशासन जल्द ही गालूडीह मुख्य सड़क की मापी करेगा. इसके पहले लोग अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगा. जानकारी हो कि अतिक्रमण से यहां की सड़कें संकरी हो गयी है. बड़ा वाहन गुजरना मुश्किल हो गया है. सड़क पर ही पार्किंग होती है. सीओ स्वयं पैदल घुम-घुम कर दुकान-दुकान, घर-घर गये और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.