10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरिया टाउनशिप के 2000 घर होंगे रोशन

चिरिया. सेल के इडी ने किया 11 केवी सब स्टेशन का उदघाटन मनोहरपुर/चिरिया : वर्षों से जनरेटर के भरोसे रह रहे चिरियावासियों के साथ-साथ सेल के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. गुरुवार को चिरिया में स्थापित 11 केवी सब स्टेशन का उदघाटन सेल के कार्यपालक निदेशक (इडी) आलोक श्रीवास्तव के हाथों किया गया. मौके […]

चिरिया. सेल के इडी ने किया 11 केवी सब स्टेशन का उदघाटन

मनोहरपुर/चिरिया : वर्षों से जनरेटर के भरोसे रह रहे चिरियावासियों के साथ-साथ सेल के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. गुरुवार को चिरिया में स्थापित 11 केवी सब स्टेशन का उदघाटन सेल के कार्यपालक निदेशक (इडी) आलोक श्रीवास्तव के हाथों किया गया. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इडी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चिरिया में बिजली की अनुपलब्धता के कारण अधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ टाउनशिप के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी.
अब स्थायी बिजली व्यवस्था से उक्त परेशानी दूर हाे गयी है. चिरिया टाउनशिप के विकास के लिए सेल द्वारा आने वाले दिनों में कई विकास की योजनाएं संचालित की जायेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही चिरिया टाउनशिप के 2 हजार से ज्यादा घरों में बिजली की आपूर्ति शुरू की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से चिरिया सेल के महाप्रबंधक डीडे सरकार, माइंस मैनेजर सुमन कुमार, सिविल इंजीनियर डीबी. जयकर, पर्सनल विभाग के जीआर महंत्ती, इलेक्ट्रिक विभाग के इंद्रजीत तांती, गणेश समसुखा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें