22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों ने मनरेगा जॉब कार्ड पर 4 लोगों का फर्जी खाता खोला

ग्रामीणों ने मुसाबनी बीडीओ से की शिकायत, कार्रवाई की मांग मुसाबनी : मनरेगा के जॉब कार्ड की फोटो कॉपी से मुसाबनी बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बिचौलियों ने फर्जी तरीके से चार लोगों के नाम पर खाता खोलवा लिया. इसे लेकर शुक्रवार को कुइलीसूता के ग्रामीण बीडीओ से मिले. ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर कार्रवाई की […]

ग्रामीणों ने मुसाबनी बीडीओ से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

मुसाबनी : मनरेगा के जॉब कार्ड की फोटो कॉपी से मुसाबनी बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बिचौलियों ने फर्जी तरीके से चार लोगों के नाम पर खाता खोलवा लिया. इसे लेकर शुक्रवार को कुइलीसूता के ग्रामीण बीडीओ से मिले. ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. कुइलीसूता की वृद्धा रानी मार्डी, शिलू मुर्मू, मृत छीता माहली के भाई सरकार मुर्मू और वृद्धा गुरुवारी माहली के परिवार वाले आरटीआइ कार्यकर्ता महेश मार्डी के साथ बीडीओ कार्यालय पहुंचे थे.
15 माह से पेंशन नहीं, वृद्धा खाट पर: गुरुवारी माहली को 15 माह से पेंशन नहीं मिली है. वह चार माह से खटिया पर है. चलने में असमर्थ है. इधर रानी मार्डी ने कहा कि बीओआइ मुसाबनी में पूर्व में खाता नंबर 450810410000128 है. 2012 में बैंक कर्मचारी की सांठगांठ से बिना उनकी जानकारी से एक और खाता 450810110006353 खोला गया. इस खाता में मेरे फोटो के बदले दूसरे का फोटो लगा है. शिलू मुर्मू ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में बीओआइ में खाता नंबर 450810519999702 है, जिसका संचालन मैं करता हूं. 2012 में फर्जी तरीके से मेरे नाम से बिचौलिया ने खाता संख्या 450810110006362 खोला गया. इस फर्जी खाते में मेरे बदले दूसरे का फोटा लगा है. वृद्धा गुरुवारी माहली के नाती रामदास ने कहा कि बिचौलिया ने बैंक कर्मी की सांठगांठ से उनकी दादी के नाम खाता संख्या 450810110006351 खोला है. सरकार मुर्मू ने कहा कि उसकी बहन स्व मानका माहली के नाम फर्जी तरीके से बैंक खाता नंबर 450810110006352 खोला गया है. उक्त खाते में मनका माहली के फोटो के स्थान पर किसी दूसरे का फोटो लगाया गया है. बीडीओ से फर्जी खाते के पहचानकर्ता के रूप में मुखिया सालखान मार्डी के होने की बात कही गयी है.
मामले की जांच कर दोषियों की पहचान की जायेगी. कानूनी कार्रवाई होगी. बैंक प्रबंधक को चारों खातों से तत्काल निकासी पर रोक लगाने और जांच करने को कहा गया है. मनरेगा के डिटेल जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
– संतोष गुप्ता, बीडीओ, मुसाबनी
प्रखंड में खोले गये जन सहायता केंद्र कारगर साबित हुए हैं. जन सहायता केंद्र के कारण ग्रामीणों को फर्जी बैंक खाता की जानकारी मिली है.
– महेश मार्डी, आरटीआइ कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें