बॉडीगार्ड से कमांडर बन गया था 10 लाख का इनामी सचिन
घाटशिला : दस लाख इनामी नक्सली सचिन एक करोड़ का इनामी पश्चिम बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ राकेश जी का बॉडीगार्ड था. राहुल का सरेंडर करने के बाद सचिन का कद बढ़ा और वह कमांडर बना. पटमदा थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे झुझका गांव निवासी नक्सली राम […]
घाटशिला : दस लाख इनामी नक्सली सचिन एक करोड़ का इनामी पश्चिम बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ राकेश जी का बॉडीगार्ड था. राहुल का सरेंडर करने के बाद सचिन का कद बढ़ा और वह कमांडर बना. पटमदा थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे झुझका गांव निवासी नक्सली राम प्रसाद मांडी उर्फ सचिन सनातन मांडी का पुत्र है. 14 वर्ष की उम्र में वह नक्सली दस्ते में शामिल हुआ था. वर्ष 2008-09 के दौरान वह आकाश जी का अंगरक्षक
हुआ करता था. पिछले दिनों राहुल ने अपनी पत्नी संग सरेंडर कर दिया. इसके बाद संगठन ने सचिन का कद बढ़ाया और उसे कमांडर बनाया. सचिन वर्ष 2002 में जब उसकी उम्र 14 वर्ष थी, तब परिवार को छोड़कर माअोवादी संगठन में चला गया. माअोवादी से जुड़ने के बाद सचिन अन्य साथियों के साथ दलमा के जंगलों में कैंप बना कर रहता था, पर घर नहीं आता था. इस बीच सचिन से परिवार वालों को मिलने की इच्छा होती थी, तो आते-जाते कभी-कभार जंगल में ही भेंट मुलाकात हो जाती थी. सचिन के घर में पिता सनातन मांडी, माता पानसरी मांडी, बड़ी बहन फूलमनी मांडी व भाई छुटुलाल मांडी है.