पारंपरिक हथियार के साथ थाना घेरा

डाटोबेड़ा.थाना प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा थाना प्रभारी पर गांव के सात लोगों पर फर्जी केस दर्ज करने का आरोप पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह पंचायत अंतर्गत डाटोबेड़ा के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्रामसभा के नेतृत्व में पारंपरिक हथियारों के साथ कोवाली थाना का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:22 AM

डाटोबेड़ा.थाना प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा

थाना प्रभारी पर गांव के सात लोगों पर फर्जी केस दर्ज करने का आरोप
पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह पंचायत अंतर्गत डाटोबेड़ा के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्रामसभा के नेतृत्व में पारंपरिक हथियारों के साथ कोवाली थाना का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीण सत्येंद्र प्रसाद द्वारा कोवाली थाना में सुरेंद्र नाथ टुडू एवं अन्य छह के पर दर्ज कराये गये अपहरण के मामले को झूठा बताते हुए केस हटाने की मांग कर रहे थे. आंदोलनकारी नेता कुमार चंद्र मार्डी, निखिल मंडल, हरिश चंद्र सिंह भूमिज, जयराम हांसदा, सोनाराम सोरेन एवं सुदर्शन भूमिज के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से जादूगोड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक राजमी महतो ने वार्ता करने का प्रयास किया,
लेकिन ग्रामीणों ने वार्ता से इनकार कर दिया और घंटों प्रदर्शन के बाद केस हटाने की मांग करते हुए चले गये. ग्रामीणों का कहना था कि डाटोबेड़ा गांव के डाटो डुंगरी को खनन के लिए सत्येंद्र प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है, जिसमें पुलिस भी सहयोग दे रही है. इसी के तहत सुरेंद्र नाथ समेत अन्य छह ग्रामीणों पर झूठा मामला दर्ज कराया जा रहा है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान वीरेंद्र टुडू, वार्ड सदस्य सपनेश्वर सरदार, शिखर टुडू, दुलवा टुडू, आकलु सरदार, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
थाना प्रभारी के विरुद्ध उपायुक्त के नाम ज्ञापन :मामले पर डाटोबेड़ा के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन बीडीअो को सौंपा, जिसमें ग्रामीणों पर केस करनेवाले कोवाली थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि गांव के लोग बाहरी व्यक्ति द्वारा किये जा रहे खनन का विरोध कर रहे है, लेकिन थाना प्रभारी ने लीजधारक से सांठ-गांठ कर गांव के सात लोगों को पर अपहरण का झूठा मामला दर्ज करा दिया. इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए कोवाली थाना प्रभारी को हटाया जाये. ज्ञापन ग्रामप्रधान वीरेंद्र टुडू के नेतृत्व में सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version