जादूगोड़ा माइंस खुलने का रास्ता साफ: सांसद

जादूगोड़ा /नरवा : यूसिल की जादूगोड़ा माइंस खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इसकी लीज को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 50 साल के िलए एनओसी दे दी है. उक्त जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दी. सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दबे ने उन्हें फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:23 AM

जादूगोड़ा /नरवा : यूसिल की जादूगोड़ा माइंस खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इसकी लीज को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 50 साल के िलए एनओसी दे दी है. उक्त जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दी.

सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दबे ने उन्हें फोन पर यह सूचना दी. उन्होंने कहा कि लीज समाप्ति के बाद 2007 से 2014 तक चली यूसिल की जादूगोड़ा माइंस की रिपोर्ट पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने राज्य सरकार से मंतव्य मांगा था. इसके लिये सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रजेक्ट भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को सकरात्मक मंतव्य भी भिजवा दिया था.
इस तरह यूसिल जादूगोड़ा माइंस की दोनों समस्याओं का समाधान लगभग हो गया है. अब केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति पत्र यूसिल को मिलते ही जादूगोड़ा माइंस खुल जायेगी. ज्ञात हो कि यूसिल की जादूगोड़ा माइंस 08 सितंबर 2014 से बंद है.

Next Article

Exit mobile version