हादसा. बाइक से कूद कर चालक ने बचायी जान
Advertisement
धैया में पलटा पिकअप वैन लोगों ने लूटे रिफाइन तेल
हादसा. बाइक से कूद कर चालक ने बचायी जान धनबाद : बराकर से रिफाइन तेल लेकर आ रहा पिकअप वैन धैया मंडल बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसके बाद उसमें भरे तेल के 180 टीन ग्रामीणों ने लूट लिये. पिक वैन के चालक शत्रुघ्न ने बताया कि वह तेल के 180 टीन लेकर करकेंद […]
धनबाद : बराकर से रिफाइन तेल लेकर आ रहा पिकअप वैन धैया मंडल बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसके बाद उसमें भरे तेल के 180 टीन ग्रामीणों ने लूट लिये. पिक वैन के चालक शत्रुघ्न ने बताया कि वह तेल के 180 टीन लेकर करकेंद जा रहा था. धैया मंडल बस्ती के पास सामने से एक बाइक (जे एच 10 ए जे 5833) तेजी से आ रही थी. अचानक सामने आने से वह असंतुलित हो गया और बाइक उसकी चपेट में आ गयी. हालांकि बाइक चालक खतरे को भांप पहले ही बाइक छोड़ कूद गया, जिससे उसे चोट नहीं लगी. मगर पिक अप वैन (जेएच 10 यू 6290) पलट गया. गाड़ी के पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने तेल के टीने लूट लिये.
गाड़ी मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि तेल के 180 टीने उन्हें करकेंद स्थित सुशील अग्रवाल की दुकान में भेजना था. मालिक की शिकायत के बाद धनबाद थाना की पुलिस ने तेल के टीन वापस लेने के लिए धैया मंडल बस्ती में छापामारी की, मगर वहां से कुछ जब्ती नहीं हो पायी. वहीं ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक भी पकड़ा, मगर उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. गाड़ी मालिक ने बताया कि ग्रामीणों ने उसकी गाड़ी का एक टायर और स्टेपनी भी गायब कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement