पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

जादूगोड़ा : चार दिनों से लापता माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत कुलामाड़ा के जोबला गांव स्थित डुंगरीडीह खाड़ीयाटोला निवासी राजेन सबर (25) का शव बुधवार को पास के जंगल में एक करम के पेड़ से झूलता पाया गया. राजेन 18 फरवरी से लापता था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जादूगोड़ा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 2:04 AM

जादूगोड़ा : चार दिनों से लापता माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत कुलामाड़ा के जोबला गांव स्थित डुंगरीडीह खाड़ीयाटोला निवासी राजेन सबर (25) का शव बुधवार को पास के जंगल में एक करम के पेड़ से झूलता पाया गया. राजेन 18 फरवरी से लापता था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जादूगोड़ा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है. जानकारी अनुसार मृतक राजेन सबर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. शनिवार की रात राजेन बिना किसी को बताया घर से निकल गया

और फिर नहीं लौटा. उसके नहीं लौटने पर दूसरे दिन परिवार के लोगों ने ग्रामीण संग काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इधर, बुधवार को ग्रामीणों ने राजेन सबर के शव को करम पेड़ से फंदे पर लटकता पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया कार्तिक हेंब्रम को दी. श्री हेंब्रम ने कहा कि इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इस कारण वह दिन भर गांव में भटकता रहता था.

Next Article

Exit mobile version