मोर्टार दाग भाग निकले नक्सली कमांडर आकाश और मदन महतो
घाटशिला. धारागिरी पहाड़ पर जमे दस्ते से कोबरा जवानों की मुठभेड़ घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बासाडेरा गांव से सटे धारागिरी पहाड़ पर जमे नक्सली कमांडर आकाश व मदन महतो के दस्ते को घेरने पहुंची कोबरा बटालियन 207 (बंदवान) की सुबह साढ़े आठ बजे मुठभेड़ हो गयी. करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में मोर्टार का […]
घाटशिला. धारागिरी पहाड़ पर जमे दस्ते से कोबरा जवानों की मुठभेड़
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बासाडेरा गांव से सटे धारागिरी पहाड़ पर जमे नक्सली कमांडर आकाश व मदन महतो के दस्ते को घेरने पहुंची कोबरा बटालियन 207 (बंदवान) की सुबह साढ़े आठ बजे मुठभेड़ हो गयी. करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में मोर्टार का इस्तेमाल करते हुए नक्सली फरार होने में कामयाब हो गये. हालांकि, इस दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान ओम प्रकाश इलाहाबाद (यूपी) का रहने वाला है. उसके गाल और कान को छूती हुई गोली निकल गयी है. उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. उधर, तीन नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है. दोनों ओर से करीब 200 राउंड गोलियां चलीं. बाद में एसपी अभियान प्रणव आनंद झा, एसडीपीओ संजीव बेसरा व कालचिती पिकेट के सीआरपीएफ जवान भी पहुंचे.
एक कोबरा जवान जख्मी, तीन नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना
धारागिरी पहाड़ पर आकाश व मदन महतो के साथ नक्सली दस्ते की ठहरने की सूचना पर कोबरा जवानों ने चार बजे भोर में ऑपरेशन शुरू किया और सटीक टारगेट पर पहुंचे. इस बीच मुठभेड हो गयी. इसमें एक जवान घायल हो गया. तीन नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है और आगे भी जारी रहेगा.
अनिल चतुर्वेदी, डीआइजी (कोबरा 207 बटालियन)
बासाडेरा गांव से सटे धारागिरी पहाड़ पर ठहरा था शीर्ष माओवादी नेता आकाश व मदन का दस्ता
नक्सलियों की महिला गार्ड ने फायरिंग से किया अलर्ट, 18-20 सशस्त्र माओवादी पहाड़ पर थे मौजूद
बांदवान के कुचिया पिकेट में तैनात कोबरा-207 बटालियन ने तीन तरफ से घेर लिया था पहाड़ी को
सुबह 8.30-9.30 बजे तक चली मुठभेड़, घायल जवान ओम प्रकाश हेलीकॉप्टर से गया रांची
मुठभेड़ के बाद झारखंड व बंगाल पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में घेराबंदी शुरू की