सरडीहा में तीन घर क्षतिग्रस्त
चाकुलिया : पांच मार्च की शाम आयी तेज आंधी व ओलावृष्टि से चाकुलिया के सरहीडा गांव में यदुनाथ नायक और मृत्युंजय नायक का टाली घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं शिव शंकर महाकुड़ का टीना का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इससे तीनों परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. यदुनाथ नायक ने […]
चाकुलिया : पांच मार्च की शाम आयी तेज आंधी व ओलावृष्टि से चाकुलिया के सरहीडा गांव में यदुनाथ नायक और मृत्युंजय नायक का टाली घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं शिव शंकर महाकुड़ का टीना का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इससे तीनों परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. यदुनाथ नायक ने बताया कि ओलावृष्टि से उनका घर क्षतिग्रस्त हुआ. वहीं फसल भी बरबाद हुई है. कोई सरकारी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इसकी सुधि नहीं ली है.