बैंक का लिंक तीनों से फेल खाताधारकों का प्रदर्शन

डुमरिया : डुमरिया की बैंक ऑफ इंडिया भागाबांधी शाखा के खाताधारकों ने शुक्रवार को राशि भुगतान की मांग पर बैंक के पास प्रदर्शन किया. लाभुकों ने कहा कि एक सप्ताह से राशि के लिए बैंक आ रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. ग्राहकों ने कहा कि इस शाखा में बीते तीन मार्च से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 4:56 AM

डुमरिया : डुमरिया की बैंक ऑफ इंडिया भागाबांधी शाखा के खाताधारकों ने शुक्रवार को राशि भुगतान की मांग पर बैंक के पास प्रदर्शन किया. लाभुकों ने कहा कि एक सप्ताह से राशि के लिए बैंक आ रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. ग्राहकों ने कहा कि इस शाखा में बीते तीन

मार्च से लिंक फेल की समस्या है. प्रधानमंत्री आवास के रुपये का भुगतान, खाता अपडेट, नया खाता खोलने समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहक डुइका मुर्मू ने बताया कि वह पांच दिनों से बैंक आ रहा है.
यहां से राशि की निकासी कर मजदूरों को भुगतान करना है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक मान गोविंद टुडू ने कहा कि यहां लिंक की समस्या है. सिस्टम नहीं खुल रहा है. वी सेट से चल रहा है. यूएसपी, बैटरी और फोन डैमेज है.
यहां से डुमरिया शाखा हस्ताक्षर मिलान के लिए जाना पड़ता है. इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि वे ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर हैं. परंतु यहां लिंक की समस्या है. मौके पर ग्राहक यज्ञोसिनी नायक, फुलमनी नायक, फुलो मुर्मू, कापरा मुर्मू, देवा सरदार, डुइका मुर्मू, वृहस्पति नायक, राजेंद्र महतो, सेफाली महतो, ढांगा सबर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version