17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली दीपंकर ने पत्नी के साथ बंगाल में किया सरेंडर

पश्चिमी मेदिनीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिंगल बोर के बंदूक और 12 राउंड गोली के साथ किया सरेंडर झारखंड और बंगाल में करीब 47 मामले उसके खिलाफ दर्ज है बीच में संगठन छोड़ भाग गया था तमिलनाडु घाटशिला : चार मार्च 2007 को बाघुड़िया में सांसद सुनील महतो की हत्या और 30 अगस्त 2008 को […]

पश्चिमी मेदिनीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिंगल बोर के बंदूक और 12 राउंड गोली के साथ किया सरेंडर

झारखंड और बंगाल में करीब 47 मामले उसके खिलाफ दर्ज है
बीच में संगठन छोड़ भाग गया था तमिलनाडु
घाटशिला : चार मार्च 2007 को बाघुड़िया में सांसद सुनील महतो की हत्या और 30 अगस्त 2008 को बुरुडीह में 11 जवानों की हत्या में संलिप्त हार्डकोर नक्सली मढ़ीराम सिंह सरदार उर्फ दीपंकर ने बुधवार को अपनी नक्सली पत्नी कविता सिंह सरदार के साथ बंगाल पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. मदन महतो स्क्वायड का मुख्य हार्डकोर नक्सली ने बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आइजी (पश्चिमांचल) राजीव मिश्र, डीआइजी वास्तव वैद्य, एसपी भारती घोष के समक्ष सिंगल बैरल बंदूक और 12 राउंड गोली के साथ आत्मसमर्पण किया.
मढ़ीराम पर 47 आपराधिक मामले दर्ज:आइजी ने बताया कि नक्सली मढ़ीराम सिंह सरदार और कविता सिंह सरदार का घर बेलपहाड़ी थानांतर्गत बांसपहाड़ी में हैं. दोनों मदन महतो स्क्वायड में शामिल थे. दोनों के खिलाफ झारखंड और बंगाल के विभिन्न थानों में करीब 47 अापराधिक मामले दर्ज हैं. मुढ़ीराम सिंह सरदार संगठन में दीपंकर, दीपक, प्रदीप
, अग्नि, प्रलय आदि नाम से जाना जाता था.:दीपंकर का कार्य क्षेत्र झारखंड का घाटशिला व गालूडीह था. वर्ष 2006 में वह गालूडीह क्षेत्र की नक्सली गतिविधि से जुड़ा. झारखंड और बंगाल में वह दीपंकर और प्रदीप के नाम से जाना जाता था. उसके खिलाफ बेलपहाड़ी थाना में 13 मामले दर्ज है. बंगाल के बांदवान और बेलपहाड़ी क्षेत्र में वह वर्ष 2001 से नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था. भाकपा नेता सुधीर सिंह की हत्या मामले उसके खिलाफ केस दर्ज है. रवि कर, आनंदमयी कर समेत कई भाकपा नेताओं की हत्या में वह शामिल था.
बाघुडि़या और बुरुडीह कांड में संलिप्त था:वर्ष 2006 से वह घाटशिला और गालूडीह क्षेत्र के बीहड़ों में कार्यरत था. बाघुड़िया में 4 मार्च 2007 को सांसद सुनील महतो हत्याकांड, बुरुडीह में 30 अगस्त 08 को 11 जवानों को लैंड माइंस से उड़ाने और दीघा-चापड़ी कांड में वह संलिप्त था. बंगाल पुलिस का मानना है कि झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा जिले के कई थानों में उसके खिलाफ 47 अापराधिक मामले दर्ज हैं.
पहले राहुल, झरना व जयंत कर चुके हैं सरेंडर
सांसद हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रंजीत पाल उर्फ राहुल और उसकी पत्नी झरना 25 जनवरी को कोलकाता में सरेंडर कर चुके हैं. इसके बाद फरवरी में झाड़ग्राम में जयंत समेत 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया. अब पश्चिमी मेदिनीपुर में दीपंकर और कविता ने सरेंडर कर दिया. बंगाल में सरेंडर करने वाले अब तक सभी प्रमुख नक्सली सांसद हत्याकांड, बुरुडीह कांड समेत अन्य कई कई कांड में नामजद आरोपी हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel