13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट से कई घरों में पड़ी दरारें

गालूडीह. फोर लेन का काम कर रही कंपनी पत्थर तोड़ने को कर रही ब्लास्ट गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उपरडांगा गांव से सटे डुंगरी और पहाड़ी क्षेत्र में फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट कर रही है. दोपहर और रात में अक्सर ब्लास्ट किया जाता है. इससे पत्थर […]

गालूडीह. फोर लेन का काम कर रही कंपनी पत्थर तोड़ने को कर रही ब्लास्ट

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उपरडांगा गांव से सटे डुंगरी और पहाड़ी क्षेत्र में फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट कर रही है. दोपहर और रात में अक्सर ब्लास्ट किया जाता है. इससे पत्थर के टुकड़े व धूलकण बस्ती के घरों पर आकर गिरते हैं. ब्लास्ट के कारण कई पक्के-कच्चे घरों में दरारें पड़ी गयी है. ग्रामीणों के अनुसार ब्लास्ट के वक्त अधिकांश घर और मकान हिल जाते हैं. घर गिरने के भय से अधिकांश ग्रामीण घरों के बाहर आ जाते हैं. यह सिलसिला एक माह से चल रहा है. ठेका कंपनी ने बस्ती से सटे क्षेत्र में क्रशर प्लांट भी लगाया है. इससे धूल और डस्ट उड़ कर बस्ती में गिरता है. ग्रामीण इससे परेशान हो गये. दिन में ब्लॉस्ट करने से बच्चों, मवेशियों को जान का खतरा बना रहता है.
घर गिरने की आशंका: उपरडांगा के विलसन टेटे के पक्के मकान में कई जगह दरारें पड़ गयी है. पिलर तक दरक गये हैं. पिंटू नायक और रवींद्र नाथ सीट के घर की दीवारें में दरारें पड़ गयी है. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. महिला, बच्चों और मवेशियों को जान का खतरा बना रहता है. इससे ग्रामीण चिंतित हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार मनमानी कर रहा है.
ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से की थी शिकायत : उपरडांगा में करीब एक सौ से अधिक घर है. सभी गरीब तबके के लोग हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह से की थी. पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी सूचना पूर्व में प्रशासन को दी थी. एक बार घाटशिला के दंडाधिकारी देवेंद्र दास और सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले की जांच की थी. इसके बावजूद ठेका कंपनी लगातार ब्लास्ट कर रही है.
गालूडीह के उपरडांगा में पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट करने की सूचना मिली थी. जांच करायी गयी थी. जांच के बाद रिपोर्ट मिलने के बाद दिलीप बिल्डकॉन के खिलाफ 133 का केस दर्ज किया गया है. इसके बाद भी अगर ब्लास्ट हो रहा है, तो दोबारा केस दर्ज होगा. मैं सोमवार को गांव जाकर निरीक्षण करूंगा. ग्रामीणों से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे.
– सुशांत गौरव, एसडीओ, घाटशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें