14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने अवैध भट्ठियों पर बोला धावा, शराब नष्ट किया

चाकुलिया : चाकुलिया नागा नल कॉलोनी की महिला समिति ने शनिवार को अध्यक्ष तारा देवी की नेतृत्व में शराब बंदी अभियान चलाया. महिलाओं ने दिघी गांव के उलडीह टोला और वाजपेयी नगर कॉलोनी से सटे बीड़ी बस्ती में कई शराब भट्ठियों में छापामारी की. भट्ठियों में रखा शराब जमीन पर बहा दिया. समिति की अध्यक्ष […]

चाकुलिया : चाकुलिया नागा नल कॉलोनी की महिला समिति ने शनिवार को अध्यक्ष तारा देवी की नेतृत्व में शराब बंदी अभियान चलाया. महिलाओं ने दिघी गांव के उलडीह टोला और वाजपेयी नगर कॉलोनी से सटे बीड़ी बस्ती में कई शराब भट्ठियों में छापामारी की. भट्ठियों में रखा शराब

जमीन पर बहा दिया. समिति की अध्यक्ष तारा देवी ने कहा कि कई दिनों से महिला समिति शराब बंदी अभियान चला रही है. जुलूस निकाल कर शराब भट्ठी के संचालकों को चेताया गया था. इसके बावजूद संचालक अवैध शराब की बिक्री कर रहे थी. सूचना मिलने पर महिलाएं पुलिस के साथ शराब भट्ठियां पहुंची थी.
भट्ठियों में रखे बरतनों को नष्ट कर दिया गया. महिलाओं ने कहा कि इसके बावजूद अवैध शराब भट्ठी संचालक नहीं माने, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर सोमा सीट, अल्पना दास, दोला रानी दास, झरना, मंजू देवी, रानी भारती, गौतमी दास, बुल्ली सरदार, बुकुल पात्र, पुष्पा नाथ, लिलो नाथ, रंजना राउत, गौरीनाथ, गौतमी देवनाथ समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें