घाटशिला : दुरंतो के ब्रेक बाइंडिंग में आग, दहशत

हावड़ा से पुणे जा रही थी ट्रेन, धालभूमगढ़ में निकला धुआं... घाटशिला : हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) की बोगी संख्या एसइ -108853 के ब्रेक बाइंडिंग में शनिवार की सुबह आग लगने से ट्रेन करीब 18 मिनट तक घाटशिला स्टेशन पर खड़ी रही. बोगी के ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकलता देख कई यात्री डर से ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 4:23 AM

हावड़ा से पुणे जा रही थी ट्रेन, धालभूमगढ़ में निकला धुआं

घाटशिला : हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) की बोगी संख्या एसइ -108853 के ब्रेक बाइंडिंग में शनिवार की सुबह आग लगने से ट्रेन करीब 18 मिनट तक घाटशिला स्टेशन पर खड़ी रही. बोगी के ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकलता देख कई यात्री डर से ट्रेन से उतर गये. थोड़ी देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल था. घटना की सूचना पाकर स्टेशन प्रबंधक एसके सिंह समेत कई कर्मचारी पहुंचे.
अग्निशमन यंत्र से ब्रेक बाइंडिंग में स्प्रे किया गया. इसका बाद धुआं निकलना कम हुआ. वहीं ब्रेक बाइंडिंग बदलकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. चालक ने बताया कि गरमी के मौसम में अकसर ऐसा होता है. ब्रेक बाइंडिंग का मोबिल सूखने के कारण घर्षण से आग लग जाती है. आरपीएफ जवान, ट्रेन के यात्री और चालक बोगी के पास जमा हो गये थे.
चालक ने बताया कि ट्रेन की उक्त बोगी में धालभूमगढ़ स्टेशन पार करने के बाद धुआं निकलने की जानकारी मिली. किसी तरह ट्रेन को घाटशिला स्टेशन लाया गया. घटना सुबह 11:18 मिनट की है. घटना की जानकारी मिलते ही कई यात्री परेशान रहे. गार्ड बॉगी के पास एसइ 108853 में लगी आग को देखने भीड़ जुट गयी. अग्निशमन यंत्र से आग बुझाकर सुबह 11 बज कर 36 मिनट पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया.
गरमी में ब्रेक बाइंडिंग का मोबिल सूखने से घर्षण के कारण लगती है आग
कई यात्री ट्रेन से उतरे, अग्निशमन यंत्र से आग बुझाकर ट्रेन को रवाना किया गया