चेकडैम निर्माण में नहीं दी जा रही न्यूनतम मजदूरी
बहरागोड़ा : बहरागोेड़ा प्रखंड में लघु सिंचाई विभाग के तहत स्वीकृत चेकडैम निर्माण में संवेदक निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को कई योजनाओं के स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और मजदूरों से बात की. उन्होंने जाम जुरकी के पास बन रहे सीरियल चेकडैम का निरीक्षण […]
बहरागोड़ा : बहरागोेड़ा प्रखंड में लघु सिंचाई विभाग के तहत स्वीकृत चेकडैम निर्माण में संवेदक निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को कई योजनाओं के स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और मजदूरों से बात की. उन्होंने जाम जुरकी के पास बन रहे सीरियल चेकडैम का निरीक्षण किया. विधायक ने बताया कि सरकार ने 224 रुपये की मजदूरी निर्धारित की है,
लेकिन संवेदक 170 से लेकर 190 रुपये मजदूरी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी योजना के स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगा है. इससे मजदूरों को मजदूरी दर की जानकारी नहीं मिल रही है. विधायक ने कहा कि इस मसले पर उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और कहा कि योजनास्थल पर सूचना बोर्ड लगाया जाये. विधायक ने दूरभाष पर उपायुक्त अमित कुमार तथा डीएलसी से बात कर कहा कि इसकी जांच कर मजदूरों को निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान करवाया जाये.