बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश

विधायक ने बिजली विभाग के एसडीओ संग की बैठक बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में बिजली विभाग के एसडीओ रणधीर कुमार संग बैठक की. बैठक में विधायक ने पूर्वांचल की लचर बिजली व्यवस्था और बहरागोड़ा लोड सेडिंग पर चर्चा की. विधायक ने कहा कि पूर्वांचल कृषि प्रधान क्षेत्र है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 2:55 AM

विधायक ने बिजली विभाग के एसडीओ संग की बैठक

बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में बिजली विभाग के एसडीओ रणधीर कुमार संग बैठक की. बैठक में विधायक ने पूर्वांचल की लचर बिजली व्यवस्था और बहरागोड़ा लोड सेडिंग पर चर्चा की. विधायक ने कहा कि पूर्वांचल कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के लोग कृषि पर निर्भर हैं. झामुमो द्वारा सब स्टेशन पर तालाबंदी के बाद से पूर्वांचल में 12 घंटा बिजली दी जा रही है. इसके बावजूद भी किसान अपने खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में भी लोड सेडिंग अधिक हो रही है. उन्होंने एसडीओ को क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया.
एसडीओ ने कहा कि अभी पूर्वांचल में आठ मेगावाट बिजली उपलब्ध हो रही है. शीघ्र ही 11 मेगावाट कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की एक टीम एवं एलएनएस की टीम तीन अप्रैल को दोनों सब स्टेशनों का जायजा लेगी. सेडिंग को बदला जायेगा. इसके बाद बिजली समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी. पूर्वांचल को 18 घंटा बिजली मिलेगी. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, असित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version