पत्थरों से लदा ट्रैक्टर जब्त
गुड़ाबांदा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा है. शनिवार को थाना क्षेत्र के पांडुगोड़ा और भुरलुडीह के बीच अवैध पत्थरों से लदे एक ट्रैक्टर को बीडीओ हारून रशीद अंसारी […]
गुड़ाबांदा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा है. शनिवार को थाना क्षेत्र के पांडुगोड़ा और भुरलुडीह के बीच अवैध पत्थरों से लदे एक ट्रैक्टर को बीडीओ हारून रशीद अंसारी और थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने छापामारी कर जब्त कर लिया. पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक भाग निकला. पुलिस उक्त ट्रैक्टर को थाना ले आयी.
थाना में कांड संख्या 10/17 के तहत अज्ञात ट्रैक्टर चालक,
ट्रैक्टर मालिक और मनो मंडल के नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बकाया कि वन भूमि से पत्थर चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. विदित हो कि पावड़ा पहाड़ तथा उससे सटे जंगलों में भारी मात्रा में पत्थरों को अवैध खनन कर टपाया जा रहा है. खबर है कि इस क्षेत्र में अवैध तरीके से तोड़े गये पत्थरों को ट्रैक्टरों से रात में सीमा से सटे श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. अब तक सैकड़ों ट्रैक्टर पत्थर पहुंचाये जा चुके हैं.
उत्तरी इलाके में मैंगनीज पत्थर का भंडार, फिर भी गांव बदहाल
गालूडीह.झारखंड-बंगाल सीमा से सटे बीहड़ गांवों से सटे पहाड़ों में मैंगनीज पत्थर का भंडार है. बावजूद गांव बदहाल है.
नक्सल प्रभावित इन गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्तर पर अगर मैंगनीज पत्थर उत्खनन शुरू हो तो पलायन रूकेगा, ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. झाटीझरना की एक सभा में पूर्व में ग्रामीणों ने सांसद विद्युत वरण महतो से मैंगनीज पत्थर उत्खनन करवाने की मांग थी. तब सांसद ने कहा था इस विषय में सरकार से बात करेंगे. परंतु अब तक कुछ नहीं हुआ.कई गांवों से सटे पहाड़ों में अंग्रेज जमाने का सुंरग आज भी मौजूद है: मिर्गीटांड़, फूलझोर, काशीडांगा, बासाडेरा समेत अन्य कई गांवों से सटे पहाड़ों में अंग्रेज जमाने का सुरंग आज भी मौजूद है. ग्रामीण कहते हैं पहले यहां अंग्रेज सरकार मैंगनीज पत्थर उत्खनन करवाती थी. .
पूर्व में होता था अवैध उत्खनन, पुलिसिया कार्रवाई से हुई बंद: मिर्गीटांड़ समेत कई जगहों से पूर्व में बंगाल और झारखंड के कई पत्थर माफिया मैंगनीज पत्थर का अवैध तरीके से उत्खनन करवा कर अन्य प्रदेशों में टपाते थे.
खनन कार्य में गांवों के मजदूरों को लगाया जाता था. एक बार घाटशिला के तत्कालीन एसडीपीओ आनंद जोसफ तिग्गा ने छापामारी कर मैंगनीज पत्थर लदे दो ट्रक समेत कई लोगों को पकड़ा.
बांदवान के दो पत्थर माफिया समेत कई जेल भेजे गये. इसके बाद से बीहड़ों में अवैध तरीके से मैंगनीज पत्थर खनन बंद हुआ.