सुरदा: दो घंटे तक काम पर नहीं गये मजदूर
मुसाबनी : शनिवार को सुबह की पाली में सुरदा थ्री शॉफ्ट में मजदूर दो घंटे तक काम पर नहीं गये. मजदूर नियुक्ति पत्र की अवधि 31 मार्च समाप्त होने के बाद इसमें बढ़ोत्तरी करने तथा 60 वर्ष पूरा करने वालों को अचानक काम से हटाने का विरोध कर रहे थे. बाद में सूचना पट्ट में […]
मुसाबनी : शनिवार को सुबह की पाली में सुरदा थ्री शॉफ्ट में मजदूर दो घंटे तक काम पर नहीं गये. मजदूर नियुक्ति पत्र की अवधि 31 मार्च समाप्त होने के बाद इसमें बढ़ोत्तरी करने तथा 60 वर्ष पूरा करने वालों को अचानक काम से हटाने का विरोध कर रहे थे. बाद में सूचना पट्ट में प्रबंधन ने काम पर जाने वाले मजदूरों का नाम चिपकाया तब जाकर मजदूर खदान के अंदर काम पर गये. मजदूरों के विरोध के कारण सुरदा थ्री शॉफ्ट में करीब दो घंटे देर से काम शुरू हुआ.