कर्मियों को शीघ्र मिलेंगे बकाया पैसे
आइआरएल प्रबंधन व कोर कमेटी की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]
आइआरएल प्रबंधन व कोर कमेटी की बैठक
मुसाबनी : मुसाबनी प्लांट कार्यालय में आइआरएल प्रबंधन एवं कोर कमेटी के बीच शनिवार को बैठक की गयी. बैठक में मजदूर प्रतिनिधियों ने नौ माह के अवधि विस्तार के बाद मजदूरों के नियुक्ति पत्र में नौ माह का अवधि विस्तार देने, 19 जनवरी से केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान मार्च के वेतन के साथ करने तथा 60 वर्ष के आयु पूरा कर चुके नौकरी से बैठाये गये मजदूरों को ग्रेच्यूटी तथा अन्य बकाया का भुगतान अविलंब करने की मांग की.
प्रबंधन ने कहा कि मजदूरों को 9 माह के अवधि विस्तार के बाद नियुक्ति पत्र शीघ्र दिया जायेगा. बढ़े हुए वेतन भुगतान के संबंध में कहा कि एचसीएल को आर्थिक सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. जल्द एचसीएल से सहयोग राशि मिलने की उम्मीद है. यदि एचसीएल भुगतान नहीं करता है तो बढ़ा हुआ वेतन का भुगतान आइआरएल करने की स्थिति में नहीं है. बैठक में प्रबंधन 60 वर्ष की आयु पूरा कर सेवानिवृत्त होने वालों का बकाया शीघ्र भुगतान करने की बात कही. मजदूरों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बढ़ा वेतन मार्च के वेतन के साथ हर हाल में भुगतान करना होगा. बैठक में आइआरएल प्रबंधन की ओर से एके त्रिपाठी, धमेंद्र पाठक, मनोज हांसदा, विनित चतुर्वेदी तथा मजदूरों की ओर से सुभाष मुर्मू,
पोरमा बानरा, धनंजय मार्डी, किसुन सोरेन, सोमाय हांसदा, कार्तिक बेलदार, कुनू हांसदा, गुरूदास मुर्मू, गोवर्धन पातर, वोसेन लोहार आदि उपस्थित थे.