सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनायें रामनवमी
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में सोमवार की शाम एसडीओ सुशांत गौरव ने घाटशिला व मऊभंडार की सात अखाड़ा कमेटियों के साथ बैठक की. इसके पूर्व उन्होंने अनुमंडल के विभिन्न थानों के प्रभारी, अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. एसडीओ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयंती शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. एसडीओ […]
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में सोमवार की शाम एसडीओ सुशांत गौरव ने घाटशिला व मऊभंडार की सात अखाड़ा कमेटियों के साथ बैठक की. इसके पूर्व उन्होंने अनुमंडल के विभिन्न थानों के प्रभारी, अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. एसडीओ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयंती शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. एसडीओ ने जुलूस रूट के संबंध में अखाड़ा कमेटियों का पक्ष सुना. उन्होंने कहा कि कुछ समय तक आदेश आपको खराब लगेगा,
लेकिन इसके बाद स्थिति बेहतर बन जायेगी. एसडीओ ने कहा कि अखाड़ा कमेटियों को रूट को लेकर जो परेशानी है. इसके लिए पूर्व में बैठक कर समाधान कर लेना चाहिए था. अब समय नहीं है कि रूट में बदलाव किया जाय. इसलिए जुलूस निकालने से पूर्व धैर्य रखा जाय. एक अखाड़ा कमेटी दूसरे अखाड़ा कमेटी से न भिड़े.
बैठक में सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ संजय पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, ओपी के एएसआइ अशोक मेहता, जितेंद्र सिंह, कर्ण सिंह, सुरेश रवानी, रूपेश दुबे, प्रणव मुखर्जी, संजय अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे.