कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से मिलकर इएसपी मशीन लगाने का कागजात दिखाया
मशीन लगाने के लिए सील खोला गया, मशीन लगने तक प्लांट में नहीं होगा उत्पादन चांडिल : एसडीओ से मिलकर कंपनी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्लांट में इएसपी मशीन जल्द लगाने संबंधी कागजात दिखाने के बाद चांडिल प्रखंड के कुरली स्थित सीआइएल कंपनी का सील सोमवार को खोल दिया गया. एसडीओ ने कहा कि मशीन लगाने […]
मशीन लगाने के लिए सील खोला गया, मशीन लगने तक प्लांट में नहीं होगा उत्पादन
चांडिल : एसडीओ से मिलकर कंपनी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्लांट में इएसपी मशीन जल्द लगाने संबंधी कागजात दिखाने के बाद चांडिल प्रखंड के कुरली स्थित सीआइएल कंपनी का सील सोमवार को खोल दिया गया. एसडीओ ने कहा कि मशीन लगाने के लिए सील खोला गया है.
प्लांट में मशीन लगने तक उत्पादन ठप रहेगा. ज्ञात हो कि प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं करने के कारण रविवार को सीआइएल कंपनी प्रशासन ने सील कर दिया था. सोमवार को सीआइएल कंपनी के पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) से मिले. उन्होंने कंपनी में इएसपी मशीन लगाने बात कही. वहीं इस संबंध में कागजात दिखायी.