पर्यावरण संतुलन का ख्याल रखने का उद्यमियों ने किया वादा

प्रदूषण के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई : संघ गम्हरिया : कंपनियों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ मुखिया संघ ने आंदोलन की रणनीति तेज कर दी है. संघ के अध्यक्ष सोखेन हेंब्रम ने बताया कि इस मामले को लेकर अब किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. सात अप्रैल से संघ द्वारा आर-पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 4:46 AM

प्रदूषण के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई : संघ

गम्हरिया : कंपनियों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ मुखिया संघ ने आंदोलन की रणनीति तेज कर दी है. संघ के अध्यक्ष सोखेन हेंब्रम ने बताया कि इस मामले को लेकर अब किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. सात अप्रैल से संघ द्वारा आर-पार की लड़ाई शुरू की जायेगी. आंदोलन को सफल बनाने के लिए टायोगेट स्थित सामुदायिक भवन में तैयारी बैठक की गयी. बताया गया कि सात अप्रैल से श्री हेंब्रम व रापचा की मुखिया सुखमति मार्डी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगी, जो किसी प्रकार का ठोस निर्णय नहीं होने तक जारी रहेगा. इस मौके पर मुखिया सुकमति मार्डी, मालती हांसदा,
अमृत महतो, उदय मार्डी समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. विरोध के लिए तैयार थे कामगार, नहीं पहुंचे पदाधिकारी. कांड्रा स्थित नीलांचल कंपनी के कामगार सोमवार को भी कंपनी पर कार्रवाई करने के विरोध के लिए तैयार थे, लेकिन विभागीय पदाधिकारी कार्रवाई करने नहीं पहुंचे.
प्रदूषण की रोकथाम के लिए कंपनी गंभीर : आधुनिक प्रबंधन. आधुनिक ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंधन ने अपना वक्तव्य रखते हुए बताया कि प्रदूषण जैसे गंभीर मामले में कंपनी काफी सजग व जागरूक है.
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि फ्लाइऐश के बेहतर उपयोग के लिए भी कम्पनी प्रयासरत है. इसके लिए आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड हाल ही में एक सेमिनार भी आयोजित किया था. कम्पनी पूरी तत्परता के साथ हमेशा प्रयासरत रहती है कि आस-पास के गांव खुशहाल रहें. प्रबंधन ने बताया कि कंपनी सील करने जैसा कोई निर्देश नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version