profilePicture

झाड़ग्राम में सीएम के समक्ष आज सरेंडर करेंगे क्षेत्र के कई नक्सली

बहरागोड़ा : झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के राज कॉलेज मैदान में चार अप्रैल (मंगलवार) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सभा को संबोधित करेंगी. जानकारी के अनुसार सीएम की जनसभा में बंगाल क्षेत्र में सक्रिय कई नक्सली सरेंडर कर सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सभा में ही मुख्य धारा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 4:48 AM

बहरागोड़ा : झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के राज कॉलेज मैदान में चार अप्रैल (मंगलवार) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सभा को संबोधित करेंगी. जानकारी के अनुसार सीएम की जनसभा में बंगाल क्षेत्र में सक्रिय कई नक्सली सरेंडर कर सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सभा में ही मुख्य धारा से जुड़ने के लिए चेक से सरेंडर पॉलिसी के तहत राशि सौंपेंगी. हालांकि सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम की जानकारी नहीं मिल रही है.

इस संबंध में पश्चिम मेदिनीपुर की एसपी भारती घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा में मंगलवार को कई नक्सली सरेंडर करेंगे. इसकी तैयारी की गयी है. हालांकि उन्होंने सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम बताने से इनकार कर दिया. झाड़ग्राम के राज कॉलेज मैदान में सीएम की सभा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सभा में मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व स्थानीय नेता शामिल रहेंगे.
गौरतलब हो कि बीते माह सचिन,
राहुल और उसकी पत्नी झरना ने कोलकाता में सरेंडर किया था. इसके बाद बंगाल व झारखंड में नक्सलियों के सरेंडर का पतझड़ आया. इसके बाद गुड़ाबांदा में कान्हू मुंडा समेत सात नक्सलियों ने सरेंडर किया. वहीं झाड़ग्राम में जयंत समेत सात नक्सलियों ने सरेंडर किया. मेदिनीपुर में गुरुचरण समेत दो नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. सभी सरेंडर संगठन में दरार, बिखराव और पुलिसिया दबाव के कारण हुआ.
झाड़ग्राम के राज कॉलेज मैदान में मुुख्यमंत्री की सभा आज
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की सभा को लेकर विशेष तैयारी
जिला पुलिस ने नक्सली सरेंडर की पुष्टि की, नाम बताने से इनकार
संभावना है कि बंगाल क्षेत्र में सक्रिय कई नक्सली हथियार डालेंगे
बहरागोड़ा

Next Article

Exit mobile version