22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटादाधिका में मुख्यमंत्री पथ निर्माण की सड़क उखाड़ने का मामला

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत अंतर्गत छोटादाधिका में मुख्यमंत्री पथ निर्माण विभाग से वर्ष 2014-15 में करीब 4.58 लाख की लागत से बनी सड़क उखाड़ने के मामले में बीडीओ ने संज्ञान लिया है. बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज होगी. ग्रामीण विकास विभाग के संवेदक ने […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत अंतर्गत छोटादाधिका में मुख्यमंत्री पथ निर्माण विभाग से वर्ष 2014-15 में करीब 4.58 लाख की लागत से बनी सड़क उखाड़ने के मामले में बीडीओ ने संज्ञान लिया है. बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज होगी. ग्रामीण विकास विभाग के संवेदक ने पीसीसी सड़क जेसीबी से उखाड़ दी. बीडीओ संजय पांडेय ने बताया कि पीसीसी उखाड़ने के मामले में किसी विभाग या संवेदक ने पंचायत सेवक व प्रखंड को सूचना नहीं दी है.

आसना पंचायत के पंचायत सचिव हिरणमय मंडल और मुखिया महारानी को सुझाव दिया है कि किस विभाग से सड़क का निर्माण हो रहा है और जो संवेदक सड़क निर्माण का कार्य कर रहा है. उसकी विस्तृत जानकारी ली जाय और मामला दर्ज कराया जाय. उन्होंने कहा कि किस विभाग से सड़क बन रही है. उससे संबंधित पदाधिकारी को पंचायत अथवा प्रखंड को सूचना देनी चाहिए थी.

ग्रामीणों ने विरोध किया था : ग्रामीण :छोटादाधिका में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना से वर्ष 14-15 में योजना की स्वीकृति दिलाने वाले आसना के तत्कालीन मुखिया मान सिंह हेंब्रम ने कहा कि पीसीसी सड़क जेसीबी से तोड़ने के समय ग्रामीणों ने विरोध किया था. पहले दूसरी जगह पर प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क का कार्य पूरा करने के बाद पंचायत और प्रखंड से स्वीकृति लेकर सड़क तोड़ी जाती और बनायी जाती. इन बातों पर संवेदक ने ध्यान नहीं दिया.
पुरानी सड़क तोड़ने का प्रोवीजन है : अभियंता
ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता विनोद श्रीवास्तव ने दूरभाष पर बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग से 69 लाख की लागत से जो सड़क बन रही है. उसका डीपीआर जो बनी है. 200 मीटर पीसीसी बनेगी. सड़क 12.8 फीट चौड़ी होगी. 8 इंच थिकनेश की जायेगी. मुख्यमंत्री पथ निर्माण विभाग से 6 इंच थिकनेश है. सड़क 10 फीट चौड़ी थी. इस सड़क के संवेदक को पांच साल का मेनटेनेंश करना है. इसलिए सड़क उखाड़ी गयी. उन्होंने कहा कि डीपीआर में पुरानी सड़क को तोड़ने का प्रोविजन है. सड़क तोड़ने पर आसपास के ग्रामीणों का कोई विरोध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें