मुसाबनी : प्रखंड सभा कक्ष में मंगलवार को एसडीओ सुशांत गौरव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंड की तीन पंचायत उत्तरी बादिया, पश्चिमी मुसाबनी और पश्चिमी बादिया को एक सप्ताह में खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. उत्तरी बादिया में 30,पश्चिमी मुसाबनी में 86 और पश्चिमी बादिया पंचायत में 175 शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद तीनों पंचायत खुले में शौच मुक्त हो जायेंगी. एसडीओ
ने तेज गति से शौचालय निर्माण का सुझाव दिया. बैठक में सीओ साधु चरण देवगम, बीडीओ संतोष गुप्ता, बीइइओ बैकुंठ महतो, विश्व बैंक के जिला प्रतिनिधि वासु मिश्रा, उत्तरी बादिया के मुखिया गौरी शंकर कुदादा, पश्चिमी मुसाबनी के मुखिया प्रधान सोरेन, पश्चिमी बादिया के मुखिया पानो सोरेन आदि उपस्थित थे.