profilePicture

साइकिल में हवा भरकर पंप रखने गया, कैश से भरा झोला हुआ गायब

पटमदा : पटमदा थाना क्षेत्र के बेलटांड़ चौक के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उचक्कों ने एक ग्रामीण की साइकिल में टंगा 50 हजार रुपये नगदी भरा झोला टपा लिया. दिघी गांव निवासी तरणी महतो मकान बनवाने के लिए एसबीआई की पटमदा शाखा से रुपयेे निकालने के बाद साइकिल से लौट रहा था. पासबुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:33 AM
पटमदा : पटमदा थाना क्षेत्र के बेलटांड़ चौक के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उचक्कों ने एक ग्रामीण की साइकिल में टंगा 50 हजार रुपये नगदी भरा झोला टपा लिया.
दिघी गांव निवासी तरणी महतो मकान बनवाने के लिए एसबीआई की पटमदा शाखा से रुपयेे निकालने के बाद साइकिल से लौट रहा था. पासबुक सहित रुपयों से भरा थैला उसने साइकिल में टांग रखा था. वह टायर में हवा भरने साइकिल दुकान में रुका. हवा भरने के बाद दुकान में पंप रखकर लौटा तो झोला गायब था.
तरणी ने घटना की जानकारी पटमदा पुलिस को दी. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को शक है कि बैंक से ही कोई युवक तरणी का पीछा कर रहा था. बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. दर्ज मामले के मुताबिक तरणी महतो ने मकान बनवाने के लिए रुपये निकाले थे.

Next Article

Exit mobile version