धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को गुरु गोष्ठी हुई. इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर शाह ने कहा कि जो 25 विद्यालय बेंच और डेस्क मानक अनुरूप नहीं खरीदे गये हैं. वे विद्यालय बेंच और डेस्क मानक अनुरूप खरीदें या रुपये वापस करें. आदेश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी होगी. एकलव्य विद्यालय अर्जुनबेड़ा में छठी में नामांकन के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के बच्चे 14 अप्रैल तक नामांकन फॉर्म जमा करें. 10 से 26 अप्रैल तक विद्यालयों में विद्यालय चलें, चलायें अभियान चलाया जायेगा.
चार वर्ष से अधिक उम्र की बच्चों का नामांकन कराना है. 18 साल तक के शिक्षित बच्चे व युवा को प्लस टू तक के लिए नामांकन करना है. विद्यालयों को विद्युतीकरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया. जिन बच्चों का आधार, व बैंक पासबुक जमा नहीं है. उन बच्चों का आधार नंबर और बैंक पासबुक जमा करें. गोष्ठी में रंजन सिंहदेव, रीना कास्त, भारती साव, प्रेमानंद साहा, त्रिविद दास, निरोध वरण पात्र, अशोक सेन, गोपेश्वर सिन्हा, मृत्युंजय श्यामल, आतंक भंजन गिरी, प्रीति पंडित, तापस साव, जरासंघ सोरेन, समाय हेंब्रम उपस्थित थे.