चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में शनिवार को झारखंड दिशोम माझी माड़वा की बैठक तरफ परगाना चुनकाई माझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संथाली भाषा साहित्य पुरस्कार प्राप्त साहेब राम मुर्मू रहे. उन्होंने कहा कि माझी परगाना व्यवस्था के तहत राज्य के सभी माझी, प्रमाणिक, जोगमाझी, नायके, गोड़ेत को जागरूक होना होगा. सभी को अपने अधिकार और कर्तव्य को समझना होगा. अपने हक और अधिकार के लिए सभी एकजुट होकर आंदोलन करें.
उन्होंने कहा कि सरकार से राज्य के सभी माझी, पराणिक, नायके, गोड़ेत समेत अन्य को अविलंब मानदेय देने की मांग की जायेगी. बैठक में संथाली भाषा को प्रथम राज्य भाषा का दर्जा देने, सरना धर्म को सरकारी मान्यता देने, सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक को निरस्त करने पर चर्चा की गयी. बैठक में परमेश्वर मांडी, रावण चंद्र मुर्मू, चंद्रमोहन मांडी, हरिलाल मुर्मू, कालू राम मांडी, हलधर सोरेन, भागवत टुडू, कान्हाई लाल मुर्मू, निलु राम मांडी, लक्ष्मण चंद्र मांडी, हपना हांसदा, रामधन सोरेन, विश्वनाथ मांडी आदि उपस्थित थे.