हाइवे पर ट्रक लूटने का प्रयास, चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के पथराव में कई ट्रकों के शीशे टूटे गालूडीह थानांतर्गत पुतड़ू के पास रात में हुई घटना चालकों की एकजुटता व पुलिस की तत्परता से लूट का प्रयास असफल गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत दारीसाई-पुतड़ू गांव के पास शुक्रवार की रात करीब एक बजे एनएच-33 पर ट्रकों व अन्य वाहनों से लूट का प्रयास किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:30 AM

आरोपियों के पथराव में कई ट्रकों के शीशे टूटे

गालूडीह थानांतर्गत पुतड़ू के पास रात में हुई घटना
चालकों की एकजुटता व पुलिस की तत्परता से लूट का प्रयास असफल
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत दारीसाई-पुतड़ू गांव के पास शुक्रवार की रात करीब एक बजे एनएच-33 पर ट्रकों व अन्य वाहनों से लूट का प्रयास किया गया है. लुटेरों के पथराव में कई ट्रकों के सीसे टूट गये.
ट्रक चालकों ने एकजुटता दिखाते हुए सभी ट्रक दारीसाई के पास गंगा लाइन होटल में रोक दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची. यहां से लुटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.
शनिवार की सुबह पुलिस ने युवकों की पहचान कर बड़ाकुर्शी पंचायत के बिरहीगोड़ा गांव निवासी पिंटू बनर्जी, गोपाल महतो और छुटू सिंह को धर दबोचा.
उक्त सभी अपने साथी बागालगोड़ा के युवक शहदेव कुमार की बाइक (जेएच 05एजेड/2271) से लूटकांड को अंजाम देने पुतड़ू पहुंचे थे. पुलिस ने शहदेव को भी गिरफ्तार किया है. उसकी बाइक जब्त किया है. युवकों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल किया है. थाना में कांड संख्या 9/17, भादवि की धारा 393 के तहत चारों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
घाटशिला की
आइआरएल ने नहीं दी न्यूनतम मजदूरी
सहायक श्रमायुक्त के आदेश का उल्लंघन

Next Article

Exit mobile version