सीआइएसएफ मैदान में यूसिल जादूगोड़ा अस्थाई ठेका चालकों की बैठक, कहा
Advertisement
प्रबंधन व ठेकेदार मिलकर मजदूरों का कर रहे शोषण
सीआइएसएफ मैदान में यूसिल जादूगोड़ा अस्थाई ठेका चालकों की बैठक, कहा जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सीआइएसएफ मैदान में रविवार को यूसिल जादूगोड़ा अस्थाई ठेका चालकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य बाघराय मार्डी ने की. बैठक में ठेकेदारों द्वारा चालकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने, समय पर वेतन नहीं देने, […]
जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सीआइएसएफ मैदान में रविवार को यूसिल जादूगोड़ा अस्थाई ठेका चालकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य बाघराय मार्डी ने की. बैठक में ठेकेदारों द्वारा चालकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने, समय पर वेतन नहीं देने, आवाज उठाने पर काम से बैठा देने, कम रेट में बाहर से चालकों को बुलाकर वाहन चलाने आदि मुद्दों पर चरचा की गयी. इस अवसर पर बाघराय मार्डी ने कहा कि चालकों के 19 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2017 तक बढ़ा हुआ वेतन को एरियर के रूप में देना होगा. कहा कि कंपनी में ठेकेदार यूसिल प्रबंधन के साथ मिलकर गरीब मजदूरों का शोषण कर रहे है.
न्यूनतम मजदूरी इनका हक है, जो जरूर मिलना चाहिए. कहा कि आज भी कंपनी में ठेका मजदूरों का इएसआइ नहीं काटा जाता है, और न ही पीएफ काटा जाता है. उन्होंने कहा कि बाहरी चालकों को शीघ्र हटाया जाये, नहीं तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. अगर इन सभी समस्या को लेकर एक सप्ताह में सकारात्मक पहल नहीं होती है तो हड़ताल कर आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर अशोक दास, अनिल भगत, सोहन सिंह, दिकू, अमूल गोप, लखविंदर टुडू, अजय मंडल, राजू पासवान, दिलीप पासवान, नोबो भगत, नरेश डे, माजा सोरेन आदि ठेका चालक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement