मोटर पंप 4 दिन से खराब गालूडीह थाने में जल संकट
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के स्थायी आवासीय कॉलोनी का मोटर पंप चार दिनों से खराब है. इससे गालूडीह थाना में जल संकट उत्पन्न हो गया. इसी पंप से थाना को पानी मिलता है. जलापूर्ति ठप होने से जवान और पुलिस पदाधिकारी परेशान हैं. अधिकांश जवान सुबह में बराज डैम के पास नदी में नहाने जा […]
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के स्थायी आवासीय कॉलोनी का मोटर पंप चार दिनों से खराब है. इससे गालूडीह थाना में जल संकट उत्पन्न हो गया. इसी पंप से थाना को पानी मिलता है. जलापूर्ति ठप होने से जवान और पुलिस पदाधिकारी परेशान हैं. अधिकांश जवान सुबह में बराज डैम के पास नदी में नहाने जा रहे हैं. वहीं कई पुलिस पदाधिकारी द्विवेणी कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी के कैंप में लगी बोरिंग में नहा रहे हैं. हालांकि थाना में एक चापाकल है. उससे पीने लायक पानी नहीं निकलता है.
जल संकट के कारण दो दिनों तक थाना में मेस बंद रहा. जवान होटलों में जाकर भोजन कर रहे थे. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मिस्त्री को दिखाया गया है. जल्द मोटर पंप दुरुस्त कर लिया जायेगा.
बराज कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार: इसी मोटर पंप से बराज कॉलोनी के स्थायी आवासीय क्षेत्र में जलापूर्ति होती है. पंप के खराब होने से तीन-चार दिनों से कॉलोनी में जलापूर्ति ठप है. यहां करीब 20 क्वार्टर है, यहां के लोग जल संकट से परेशान हैं. इसी आवासीय कॉलोनी में पूर्व प्रमुख श्रृति देवगम रहती है.