बहरागोड़ा : रोजगार के लिए पश्चिम बंगाल पलायन कर गया 70 परिवार
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मजदूर रोजगार के लिए पश्चिम बंगाल पलायन कर रहे हैं. मजदूर पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांवों में जाकर धान कटनी का काम करते हैं. रोजगार नहीं मिलने और कम मजदूरी मिलने से त्रस्त प्रखंड के लगभग 70 परिवारों ने रविवार को रोजगार के लिए बंगाल पलायन […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मजदूर रोजगार के लिए पश्चिम बंगाल पलायन कर रहे हैं. मजदूर पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांवों में जाकर धान कटनी का काम करते हैं. रोजगार नहीं मिलने और कम मजदूरी मिलने से त्रस्त प्रखंड के लगभग 70 परिवारों ने रविवार को रोजगार के लिए बंगाल पलायन किया. इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे.
सभी मजदूर बस से पश्चिम बंगाल गये. मजदूरों ने बताया कि यहां पर रोजगार का अभाव है. सरकारी योजनाओं में काम मिल रही है. मगर मजदूरी की दर काफी कम है. 170 से 180 रुपये की दर से मजदूरी मिलती है. सरकारी दर से निर्धारित मजदूरी नहीं मिलती है. वहीं पश्चिम बंगाल में मजदूरी के लिए उन्हें प्रतिदिन 250 रुपये दिये जाते हैं. दो वक्त का खाना भी मिलता है. यहां काम नहीं मिलने के कारण वे सभी बाहर जा रहे हैं. वहां लगभग दो माह का काम मिल जाता है. यहां मनरेगा में काम करते हैं तो सही समय पर मजदूरी नहीं मिलती है. मजदूरी भुगतान में महीनों लग जाते हैं.