भाजपा नेता को पुलिस जवानों ने पीटा, थाने में हंगामा

विधायक ने एसएसपी के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गालूडीह : वाहन के धक्के से बाइक सवार थाना के जवान घायल होने के बाद पुलिस के दो जवानों ने भाजपा के घाटशिला प्रखंड महामंत्री राजेश साह की पिटाई कर दी. घटना रविवार शाम की है. इसके विरोध में भाजपा नेताओं ने हंगामा किया. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:23 AM

विधायक ने एसएसपी के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

गालूडीह : वाहन के धक्के से बाइक सवार थाना के जवान घायल होने के बाद पुलिस के दो जवानों ने भाजपा के घाटशिला प्रखंड महामंत्री राजेश साह की पिटाई कर दी. घटना रविवार शाम की है. इसके विरोध में भाजपा नेताओं ने हंगामा किया. वहीं विधायक लक्ष्मण टुडू के नेतृत्व में थाना जाकर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नाम आवेदन सौंपा. भाजपा नेताओं ने दोषी जवान जितेंद्र पांडेय और राजू पासवान को 24 घंटे में निलंबित करने की मांग की. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों से एसएसपी को अवगत करा देंगे. काफी देर तक थाने में बकझक होती रही.
थाना में बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, हाराधन सिंह, मंडल अध्यक्ष राजाराम महतो, राजेश साह, चंदन गिरी, विश्वजीत पांडा, विदेश मुखर्जी, एमएल राव, अमर दीप शर्मा,केनडी दत्ता, हीरालाल महतो समेत अनेक कार्यकर्ता पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार 407 वाहन लाल बंगला के पास गिट्टी अन लोडिंग कर सड़क पर उतर रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार थाना के जवान जागरण उरांव गिर गया. उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल जवान ने फोन पर इसकी सूचना थाने को दी. इसके बाद जीप से कई जवान पहुंचे. 407 के चालक से पुलिस की बकझक होने लगी. पुलिस 407 जब्त कर थाना ले जाने लगी. वहां भाजपा नेता राजेश साह पहुंचे. वे गिट्टी-बालू आपूर्ति का काम करते हैं. राजेश साह ने पुलिस से समझौता करने को कहा. बाइक की क्षतिपूर्ति देने की बात कही. इतने में दोनों जवानों ने राजेश साह की पिटाई कर दी. वहीं 407 वाहन जब्त कर थाना लेकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version