बेंच-डेस्क खरीदारी के लिए शिक्षकों ने मांगा समय

पोटका : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों में बैंच-डेस्क की खरीदारी को लेकर पोटका टू के प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक सोमवार को हल्दीपोखर बोर्ड मध्य विद्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में आयोजित की गयी. बैठक में विधायक मेनका सरदार, जिप सदस्य चंद्रावती महतो एवं जिप सदस्य संजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:23 AM

पोटका : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों में बैंच-डेस्क की खरीदारी को लेकर पोटका टू के प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक सोमवार को हल्दीपोखर बोर्ड मध्य विद्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में आयोजित की गयी. बैठक में विधायक मेनका सरदार, जिप सदस्य चंद्रावती महतो एवं जिप सदस्य संजीव सरदार उपस्थित थे. बैठक में बीइइओ राधिका पासवान ने उपस्थित शिक्षकों से बेंच-डेस्क खरीद मामले में सुझाव मांगा.

इस दौराण शिक्षकों ने कहा बेंच डेस्क खरीद के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है, जो पर्याप्त नहीं है. सरकार के निर्देशानुसार खरीदारी उन्हें स्थानीय स्तर पर मानक के अनुसार करना है. इसके पूर्व वह स्थानीय बढ़ई से नमूना लेंगे. जिसे विभाग के अभियंता के समक्ष पेश करेंगे, जिसके बाद विभाग यदि खरीदने की एनओसी देता है, तभी वह बैंच डेस्क की खरीददारी करेंगे. इसके लिए एक माह का समय चाहिए. इस पर सभी ने विचार-विमर्श करते हुए एक माह की सहमति बनी, जिसकी जानकारी विभाग को भी दी गयी. बैठक में सीआरपी पंकज पाल, मुकुंद मुंडा, शिक्षक दाखिन टुडू, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version