जिप सदस्य ने बीइइओ को फटकारा

पोटका. स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदारी बैठक की सूचना नहीं देने पर हंगामा पोटका : पोटका टू के स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीददारी को लेकर आयोजित बैठक की सूचना नहीं दिये जाने से नाराज जिप सदस्य चंद्रावती महतो सोमवार को बैठक में पहुंची और हंगामा करते हुए पोटका टू के बीइइओ राधिका पासवान को जमकर फटकार लगायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:23 AM

पोटका. स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदारी बैठक की सूचना नहीं देने पर हंगामा

पोटका : पोटका टू के स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीददारी को लेकर आयोजित बैठक की सूचना नहीं दिये जाने से नाराज जिप सदस्य चंद्रावती महतो सोमवार को बैठक में पहुंची और हंगामा करते हुए पोटका टू के बीइइओ राधिका पासवान को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि बीइइओ ने अपनी कमी को छुपाने के लिए उन्हें बैठक की सूचना नहीं दी. उन्होंने कहा कि उनके साथ यह पहली बार नहीं हुआ है. पोटका टू के बीइइओ की लगातार शिकायत मिलती रहती है, वह शिक्षकों से भयादोहन करते है.
बेंच डेस्क के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की सूचना बीइइओ ने नहीं दी.उन्होंने कहा कि बीइइओ को फोन करने पर वह नहीं मिलते, उनका मोबाइल स्वीच ऑफ रहता है. इसके बाद नाराज बीइइओ बैठक से बाहर निकल आये, जिसके बाद शिक्षकों ने मध्यस्थता करते हुए बीइइओ को बुलाया, जिसके पश्चात बैठक शांतिपूर्वक चला. इधर बीइइओ राधिका पासवान ने कहा कि जिला परिषद सदस्य को फोन कर सूचना दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version