बहरागोड़ा प्रखंड में जल संकट, ग्रामीण परेशान

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की कई पंचायतों के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. बढ़ती गर्मी के कारण पानी का स्तर नीचे जा रहा है. प्रखंड की मानुषमुड़िया, वनकांटा, डोमजुरी, पाथरी, मौदा, खंडामौदा, चिंगड़ा पंचायत में जल संकट गहरा गया है. इन पंचायतों के 543 चापाकलों में 127 खराब है. मानुषमुुड़िया पंचायत के 78 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:24 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की कई पंचायतों के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. बढ़ती गर्मी के कारण पानी का स्तर नीचे जा रहा है. प्रखंड की मानुषमुड़िया, वनकांटा, डोमजुरी, पाथरी, मौदा, खंडामौदा, चिंगड़ा पंचायत में जल संकट गहरा गया है. इन पंचायतों के 543 चापाकलों में 127 खराब है. मानुषमुुड़िया पंचायत के 78 चापाकल में 25 खराब, वनकांटा में 64 में 19 चापाकल खराब, डोमजुरी में 50 में 19 चापाकल खराब, पाथरी में 80 में 13 चापाकल खराब, मौदा में 45 में 12 चापाकल खराब, खंडामौदा में 144 में 28 चापाकल खराब और चिंगड़ा में 92 चापाकल में 18 चापाकल खराब है.

इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि चापाकल मरम्मत के लिए दो वाहन गांव-गांव जा रहा है. चार ग्रुप में काम हो रहा है. जल स्तर नीचे जाने के कारण कुछ पंचायतों में पेयजल समस्या हो रही है. विभाग की ओर से पाइप की निविदा निकाली गयी है. विभाग को जल्द पाइप उपलब्ध होगा.