मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द भवन पूरा करने की होगी मांग
Advertisement
आइसीसी के पुराने भवन में परेशानी के साथ पढ़ाई कर रही छात्राएं
मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द भवन पूरा करने की होगी मांग मुसाबनी : मुसाबनी की बालिकाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सुरदा क्रॉसिंग में बन रहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भवन पांच साल से अधूरा है. एक दशक से प्रखंड का केजीबीवी राखा में एचसीएल-आइसीसी के पुराने भवन में चल रहा है. राखा […]
मुसाबनी : मुसाबनी की बालिकाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सुरदा क्रॉसिंग में बन रहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भवन पांच साल से अधूरा है. एक दशक से प्रखंड का केजीबीवी राखा में एचसीएल-आइसीसी के पुराने भवन में चल रहा है. राखा में केजीबीवी की छात्राएं काफी परेशानी में पढ़ाई कर रही हैं.
सुरदा क्रॉसिंग स्थित अधूरे स्कूल भवन असामाजिक तत्वों का अड्डा बना है. अधूरे भवन की दीवारें तोड़ कर कुछ लोग ईंट निकाल कर बेच रहे हैं. 2007 में केजीबीवी भवन निर्माण की स्वीकृति हुई थी. महेश्वरी कंस्ट्रक्शन रांची भवन निर्माण कार्य शुरू किया था. संवेदक कमल किशोर झा ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण काम करने के बावजूद बिल नहीं मिला है. इसके कारण निर्माण कार्य ठप है. उक्त भवन निर्माण के ईंट,
बालू आपूर्तिकर्ता और सेटरिंग करने वालों का भुगतान अब भी लंबित है. चार साल से काम ठप है. निर्माणाधीन भवन खंडहर में तब्दील हो गये हैं. भाजपा नेता दशरथ सिंह, बादल लामा ने पिछले दिनों अधूरे भवन का जायजा लिया. श्री सिंह ने कहा कि जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर अधूरे भवन को पूरा करने की मांग की जायेगी. इस संबंध में बीइइओ बैकुंठ महतो ने कहा कि जिला के पदाधिकारियों को अधूरे भवन की जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement