जादूगोड़ा में टैंकर ने महिला को कुचला, चार घंटे रोड जाम
जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क पर राखा कॉपर कॉलोनी गेट के सामने हुई घटना जमशेदपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी महिला जादूगोड़ा : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क पर राखा कॉपर कॉलोनी गेट के सामने सोमवार को एसिड टैंकर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. माटीगोड़ा गांव की रहनेवाली रीता गोप […]
जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क पर राखा कॉपर कॉलोनी गेट के सामने हुई घटना
जमशेदपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी महिला
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क पर राखा कॉपर कॉलोनी गेट के सामने सोमवार को एसिड टैंकर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. माटीगोड़ा गांव की रहनेवाली रीता गोप (35) बस का इंतजार कर रही थी, तभी जादूगोड़ा से मुसाबनी की ओर जा रहा टैंकर उसे कुचलते हुए पार हो गया.
घटना से नाराज ग्रामीणों ने रीता के शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचकर मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल, अंचलाधिकारी साधुचरण देवगम, इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकरियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया.
जिला परिषद बाघराई मार्डी, सुखला हेम्ब्रम, झाविमों के मनोज प्रताप सिंह आदि ने प्रशासन से बात करके मुआवजे की मांग की. प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने करीब साढ़े बजे जाम समाप्त कर दिया. इस बीच थाना प्रभारी पर ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पुन: एक बार कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. बाद में डीएसपी ने ग्रामीणों को शांत कर जाम हटवाया.
तीन बच्चे हो गए अनाथ
रीता गोप की मौत से एक ही झटके में उसके तीन बच्चों के सिर से मां का साया हट गया है. रीता के पति कृष्णा गोप की मौत 2012 में ही हो चुकी है. सबसे बड़ा प्रकाश गोप (15) घाटशिला कॉलेज का छात्र है.
उसेसे छोटे प्रदीप गोप (13) ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी है. सबसे छोटी रेणु गोप (6) कस्तूराब गांधी राखा कॉपर में पढ़ती है.
रीता अपने बच्चों की परवरिश के लिए कुछ दिन पहले ही राखा कॉपर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में काम शुरू किया था. इससे पहले वह जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित पॉल फैक्ट्री में काम करती थी. वह उसी फैक्ट्री से एक माह की बकाया राशि लेने जमशेदपुर जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गयी.