मथुरापुरी में ग्रामीणों ने पकड़ा अजगर, विभाग को सौंपा
पटमदा : पटमदा के मथुरापुरी जंगल के पास रागडीह में बुधवार को ग्रामीणों ने खरगोश को निगल रहे एक अजगर (करीब 15 किलो) को पकड़ा. पकड़े गये अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अजगर खरगोश को अपना निवाला बना रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. […]
पटमदा : पटमदा के मथुरापुरी जंगल के पास रागडीह में बुधवार को ग्रामीणों ने खरगोश को निगल रहे एक अजगर (करीब 15 किलो) को पकड़ा. पकड़े गये अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अजगर खरगोश को अपना निवाला बना रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. इस पर विभाग के जितु लाल मुर्मू, रमानाथ सिंह, बुद्धेश्वर टुडू व कन्हार्इ हेंब्रम रागडीह पहुंचे, जिसे अजगर को सौंप दिया गया. इसके बाद उसे घने जंगल में छोड़ दिया गया.