मऊभंडार : महिला के साथ बलात्कार का प्रयास

घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के कुतलूडीह निवासी तारकेश्वर शर्मा की पत्नी के साथ बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में घाटशिला थाना में हरिजन बस्ती के शिवनाथ करूवा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि उसके पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. पिछले चार-पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 3:38 AM

घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के कुतलूडीह निवासी तारकेश्वर शर्मा की पत्नी के साथ बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में घाटशिला थाना में हरिजन बस्ती के शिवनाथ करूवा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि उसके पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. पिछले चार-पांच माह से शिवनाथ करूवा उसके घर में आता है और इज्जत लूटने की कोशिश करता है. जब वह शोर मचाती है तो वह भाग जाता है.

महिला ने कहा है कि जब-जब पति घर से बाहर रहते हैं. वह घर में आता है और इज्जत लूटने का प्रयास करता है. 10 मार्च को भी वह घर आया था और इज्जत लूटने का प्रयास किया. महिला ने शोर मचाया तो वह भाग गया और धमकी दी कि तुम्हें मैं बर्बाद कर दूंगा. इस संबंध में थाना में महिला के बयान पर कांड संख्या 27/2014, दिनांक 10 मार्च 14, भादवि की धारा 376 और 511 के तहत शिवनाथ करूवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज

घाटशिला. मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ एसके राकेश के घर में चोरी के प्रयास के मामले में घाटशिला थाना में तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 26/2014, दिनांक 9 मार्च 14 दर्ज किया गया है.