गालूडीह में 27 घंटे से ब्लैक आउट, जलापूर्ति ठप
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में बुधवार शाम चार बजे से ब्लैक आउट है. गुरुवार शाम सात बजे तक बिजली बहाल नहीं आयी थी. लगातार 27 घंटे से ब्लैक आउट रहने से इस भीषण गर्मी में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार की शाम आयी आंधी-बारिश के दौरान धालभूमगढ़ के पास 33 हजार वोल्ट […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में बुधवार शाम चार बजे से ब्लैक आउट है. गुरुवार शाम सात बजे तक बिजली बहाल नहीं आयी थी. लगातार 27 घंटे से ब्लैक आउट रहने से इस भीषण गर्मी में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार की शाम आयी आंधी-बारिश के दौरान धालभूमगढ़ के पास 33 हजार वोल्ट के बिजली तार पर पेड़ की टहनियां गिरने से बिजली गुल है.
धालभूमगढ़ ग्रिड से कीताडीह ग्रिड में बिजली आपूर्ति होती है. कीताडीह ग्रिड से गालूडीह क्षेत्र की आठ पंचायतों में बिजली आपूर्ति होती है. खराबी आने से कीताडीह ग्रिड को बिजली नहीं मिल रही है. इससे पूरा इलाका अंधकार मय है. बिजली गुल रहने से गुरूवार को जलापूर्ति भी ठप रही. इससे इस गर्मी में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा. बिजली कब बहाल होगी यह बताने वाला कोई नहीं है.