गालूडीह : गालूडीह बस स्टैंड के पास एनएच 33 पर बने डायवर्सन पर गुरुवार की सुबह रड लदा ट्रेलर (एनएल 01के/2499) अनियंत्रित होकर पलट गया. बिहार के वैशाली जिला निवासी चालक पवन राय घायल हो गया. एक टेंपो चालक ने घायल चालक को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पाकर सुबह में पुलिस पहुंची.
चालक ने बताया कि जमशेदपुर से 26 टन रड लेकर भुवनेश्वर जा रहा था. झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डायवर्सन के पास मिट्टी की ढेर पर चढ़ कर पलट गया. ट्रेलर पर लदे रड ट्रेलर के इंजन को फाड़ते हुए आगे निकल गये. स्टेयरिंग और चालक का सीट आगे जा गिरा. जानकारी हो कि फोर लेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ने एनएच 33 पर कई जगह पुल-पुलिया निर्माण के लिए मुख्य हाइवे को मिट्टी-पत्थर से अवरूद्ध कर बगल में डायवर्सन बनाया है. जहां डायवर्सन बनाये गये है, वहां-वहां बोर्ड लगे हैं. इसके बाद भी डायवर्सन के पास आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. इसके पूर्व कोदर पुलिया डायवर्सन के पास कई दुर्घटनाएं हो चुकी है.