आंधी पानी से गिरे पेड़, घरों के उड़े छप्पर
पटमदा : पटमदा के वनकुचिया व काशमार गांव में शनिवार की शाम आयी आंधी पानी व अोला वृष्टि से कई जगह पेड़ गिर गये. साथ ही कर्इ लोगों के घरों के छप्पर भी उड़ गये. अोला वृष्टि से खेतों में लगे टमाटर, लौकी आदि सब्जियों को भी काफी नुकसान पहुंचा. 20 दिनों पूर्व भी काशमार […]
पटमदा : पटमदा के वनकुचिया व काशमार गांव में शनिवार की शाम आयी आंधी पानी व अोला वृष्टि से कई जगह पेड़ गिर गये. साथ ही कर्इ लोगों के घरों के छप्पर भी उड़ गये. अोला वृष्टि से खेतों में लगे टमाटर, लौकी आदि सब्जियों को भी काफी नुकसान पहुंचा.
20 दिनों पूर्व भी काशमार व वनकुचिया क्षेत्र में अचानक आयी आंधी तूफान से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा था. आंधी तूफान से सबसे अधिक बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये थे.